10 जून को ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या 10 जून को मनाई जाएगी। इसके साथ ही इस दिन शनि जयंती, सुहागिनों द्वारा रखे जाना वाल व्रत वट सावित्री व्रत और सूर्य ग्रहण भी लग रहा है। इसलिए इस दिन का खास महत्व है। हालांकि अमावस्या तिथि एक दिन पहले 9 जून को दोपहर 1.59 से लग जाएगी और अगले दिन 10 जून को शाम 4.30 बजे तक रहेगी। इसलिए अमावस्या का दान और श्राद्ध कर्म इससे पहले कर लेना उत्तम रहेगा।
#SuryaGrahan2021 #JyeshthaAmavasya2021